कांकाणी हिरण शिकार मामले में जिला व सेशन न्यायालय जोधपुर जिला में गुरुवार को सलमान खान की एक अपील व सरकार की ओर से दायर तीन अपीलों पर सुनवाई नहीं हो पाई। जिला व सेशन न्यायाधीश चंद्रकुमार सोनगरा ने सलमान की ओर से पेश हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र मंजूर किया, जबकि स्थाई हाजिरी माफी की अर्जी पर जवाब के लिए सरकार ने मोहलत मांगी है, जिसे स्वीकार कर लिया। इसके अलावा आर्म्स एक्ट में सलमान को बरी करने के विरुद्ध व हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के संबंध में झूठा शपथ पत्र देने के मामले में निचली अदालत के निर्णय को चुनौती देने वाली सरकार की अपीलों पर भी सुनवाई टल गई। अब इन सभी अपीलों पर 7 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने मौखिक रूप से अगली सुनवाई को सलमान के उपस्थित होने के भी निर्देश दिए हैं। सलमान की अपील पर पहले सुबह 11 बजे सुनवाई होनी थी, लेकिन अन्य मामलों पर सुनवाई होने से फिर एक बजे सुनवाई शुरू हुई।
जैसे ही सलमान की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र पेश किया, तो सेशन जज सोनगरा ने सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत व निशांत बोड़ा से मौखिक रूप से पूछा कि मुल्जिम कहां है? तब बताया गया कि शूटिंग में व्यस्त है, इस वजह से पेश नहीं हो सके। इस पर कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, सलमान पेश नहीं हुए और हर सुनवाई पर हाजिरी माफी दी है। सलमान की ओर से स्थाई हाजिरी माफी का भी प्रार्थना पत्र पेश किया हुआ है। इस पर सलमान के अधिवक्ता ने बहस करनी चाही, लेकिन सरकारी अधिवक्ता लादाराम विश्नोई ने जवाब पेश करने के लिए मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार कर लिया।
सलमान की एक व सरकार की तीन अपीलों पर सुनवाई टली