शहीद भगतसिंह कबड्डी का फाइनल कापरड़ा जीता

राबाप्रावि कापरड़ा के मैदान में चल रही शहीद भगतसिंह प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच कापरड़ा व रावर के बीच खेला गया। इसमें कापरड़ा विजेता रहा। जिन्हें दिनेश मेवाड़ा व जगदीश जाजड़ा के आतिथ्य में आयोजित समारोह में विजेता टीम को 51 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 21 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मंच संचालन सिकंदर बागड़ी ने किया। इस दौरान अशोक बटेसर, सुनील भाटिया, श्रवण बटेसर, कैलाश भाटिया, रुघाराम मैया, किशनाराम भाटिया, अशोक सेंवर मौजूद थे।