राबाप्रावि कापरड़ा के मैदान में चल रही शहीद भगतसिंह प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच कापरड़ा व रावर के बीच खेला गया। इसमें कापरड़ा विजेता रहा। जिन्हें दिनेश मेवाड़ा व जगदीश जाजड़ा के आतिथ्य में आयोजित समारोह में विजेता टीम को 51 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 21 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मंच संचालन सिकंदर बागड़ी ने किया। इस दौरान अशोक बटेसर, सुनील भाटिया, श्रवण बटेसर, कैलाश भाटिया, रुघाराम मैया, किशनाराम भाटिया, अशोक सेंवर मौजूद थे।
शहीद भगतसिंह कबड्डी का फाइनल कापरड़ा जीता