निजी शिक्षण संस्थान संघ भोपालगढ़ की बैठक खेतेश्वर मावि में ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास भनगावा आसोप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। निजी शिक्षण संस्थान संघ के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रामचंद्र कुड़िया साथीन ने बताया कि बैठक में निजी शिक्षण संस्थानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान के बारे में चर्चा की। स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के निवास स्थान पर निजी शिक्षण संस्थानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण बैठक में भोपालगढ़ ब्लॉक के समस्त संचालक साथी भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में सचिव जगदीश कुमार जाखड़ बागोरिया, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर राजपुरोहित भोपालगढ़, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रभारी हाजी मोहम्मद पालड़ी राणावता, प्रेमाराम डूडी रतकुड़िया, चैनाराम प्रजापत आसोप, मीडिया प्रभारी कंवराराम कड़वासड़ा, सभाध्यक्ष परसाराम सारण ओस्तरा, संयोजक भीवसिंह चौहान गादेरी, सुरेंद्र गोयल के अलावा समस्त निजी शिक्षण संस्थान संचालक साथियों ने भाग लिया।
स्कूल शिक्षा परिवार भोपालगढ़ ब्लॉक की बैठक संपन्न