एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट इस तस्वीर का दीवाना हो गया है. लोग इस तस्वीर को लेकर मीम्स बना रहे हैं. ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरिया (Rio de Janeiro) में एक बच्ची ने जन्म देने के बाद गुस्से से डॉक्टर को देखा. दरहसल, जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने गर्भनाल काटने से पहले बच्चे को रुलाने की कोशिश की तो उसने गुस्से से डॉक्टर्स की तरफ देखा. देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. तस्वीर को जब माता-पिता ने देखा तो उनकों भी हंसी आ गई.
तस्वीर को फोटोग्राफर रॉड्रिगो कुंट्समन ने क्लिक की थी. इस फोटो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए. मीम्स को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.