मंदिर के पास खुदाई में मिले 1.7 किलो सोने के सिक्के, अरबी भाषा में लिखा मिला कुछ ऐसा

थिरुवनाईकवल (Thiruvanaikaval) में जम्बुकेश्वर मंदिर (Jambukeswarar Temple) के पास खुदाई करते हुए तांबे के बर्तन में 1.716 किलोग्राम वजन के 505 सोने के सिक्के मिले. बुधवार को खुदाई के दौरान लोगों को यहां सोने के सिक्के मिले तो इस खबर को सुनकर हड़कंप मच गया.


मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अंदर से 504 छोटे और 1 बड़ा सिक्का मिला. इन सिक्कों में अरबी लिपि के अक्षर हैं. सिक्के 1000 से 1200 साल पुराने हैं. उन्होंने बताया कि 7 फीट की गहराई में उनको एक तांबे का बर्तन दिखाई दिया.


जब इसको खोलकर देखा तो उसमें सोने के सिक्के मिले. सिक्कों को मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिए गए. फिलहाल सिक्कों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.


बरामद किए सिक्कों को आगे की जांच के लिए एक खजाने में रखा गया है. सिक्कों के प्रचलन काल की जानकारी के लिए स्टेट आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने सोने के सिक्कों की तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि तांबे के बर्तन के अंदर सोने के सिक्के रखे हुए हैं.