कोरोना का फैलाव रोकने के लिए शहर में सोमवार को लॉक डाउन के बावजूद शहर की सड़कों पर घूमने निकले लोग मंगलवार को पुलिस की सख्ती के बावजूद बाज नहीं आ रहे है। सड़क पर निकलने वाले लोगों के साथ कल नरमी बरतने वाली पुलिस आज कुछ सख्ती अवश्य दिखा रही है, लेकिन लोग है कि मान ही नहीं रहे है। शहर के प्रत्येक चौराहे पर तैनात पुलिस लोगों को रोक रही है इसके बावजूद लोग गलियों से होकर शहर का नजारा देखने निकल रहे है। शहर में कुछेक स्थान पर लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को डंडे फटकारने पड़े।
पुराने शहर में अधिकांश हिस्सों में लोग आराम से टहल रहे है। कई स्तान पर लोग एकत्र होकर आपस में बतिया रहे है। वहीं पाली रोड पर अमृता देवी सर्किल के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए. ऐसे में वहां वाहनों को भारी जमावड़ा लग गया। पुलिस आवस्यतानुसार ही लोगों को आगे जाने की अनुमति प्रदान कर रही है।
पावटा चौराहे पर आज सुबह पुलिस ने सख्ती दिखा वाहनों को रोकना शुरू किया तो एक साथ करीब अस्सी वाहनों की कतार लग गई। प्रत्येक वाहन चालक के पास बाहर निकलने का अलग-अलग बहाना पुलिस को सुनना पड़ा। एक कार में सवार होकर एक पति-पत्नी सब्जी मंडी से मिर्च खरीदने के नाम पर पहुंच गए। कई लोगों ने सब्जी खरीदने का बहाना बनाया तो कई लोग डॉक्टर के पास जाने का बहाना बनाते नजर आए। कई ऐसे भी लोग थे जिनके पास कोई बहाना नहीं था। इनमें से एक युवक ने कहा कि वह शहर में लॉक डाउन देखने निकला है। पुलिस ने कई लोगों को डांट कर तो कई को प्यार से समझा कर घर रवाना किया।
इसी तरह शहर के अधिकांश हिस्सों में लोग सड़क पर भटक रहे है। कई गलियों में सुबह फेरी लगाकर सामान बेचने वाले भी नजर आए। अलबत्ता कल के मुकाबले आज लोगों की आवाजाही में थोड़ी कमी अवश्य नजर आई है, लेकिन इन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है। पुलिस अब सभी चौराहों पर तैनात कर दी गई है और उसने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अब लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।